Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सावधान! घर में लगी इन Tiles में हो सकता है विस्फोट, Video देख निकल जाएगी चीख, तपती गर्मी में करें इस तरह बचाव

सावधान! घर में लगी इन Tiles में हो सकता है विस्फोट, Video देख निकल जाएगी चीख, तपती गर्मी में करें इस तरह बचाव

Summer Weather Alert: गर्मी का बढ़ना किसी खतरे से कम नहीं। इस बात की मिसाल एक वीडियो दे गया। इस वीडियो में अचानक बैठे बैठे कमरे की जमीन पर लगीं टाइलें टूटने लगती हैं।

tiles blast
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 13:02:20 IST

Summer Weather Alert: गर्मी का बढ़ना किसी खतरे से कम नहीं। इस बात की मिसाल एक वीडियो दे गया। इस वीडियो में अचानक बैठे बैठे कमरे की जमीन पर लगीं टाइलें टूटने लगती हैं। वहीँ ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐसा अक्सर तब होता है जब तापमान बहुत अधिक होता है, तो टाइल्स और उनके नीचे की सतहों पर थर्मल स्ट्रेस Thermal Stress पड़ता है। इस कारण टाइल्स टूट जाती हैं। इस प्रक्रिया को थर्मल एक्सपेंशन कहते हैं।

‘मैं कैसे ज़िंदा हूं…’, PM Modi के कान में Ahmedabad Plane Crash के सबसे लकी शख्स ने क्या कहा? जान बचने पर भी क्यों नहीं है खुश

जानिए गर्मियों में कैसे टूटती हैं टाइल्स?

तापमान में वृद्धि के कारण: सूरज की तेज़ गर्मी से टाइल्स गर्म होती हैं और उनका आकार थोड़ा फैलता है। जिसकी वजह से वो फटने लगती हैं।

जगह की कमी: अगर टाइल्स को लगाते समय उनके बीच विस्तार के लिए जगह नहीं छोड़ी जाती है, तो गर्मी के कारण टाइल्स एक-दूसरे से ज़ोर से टकराने लगती हैं। और ऐसे में वो फटने लगती हैं।

अंदरूनी दबाव: गर्मी से फैलने के बाद जब टाइल्स के पास फैलने की जगह नहीं होती, तो उनके अंदर दबाव बनता है।

दरारें और टूटना: जब दबाव हद से ज्यादा बढ़ जाता है, तो टाइल्स में दरारें आ जाती हैं या वे अचानक से चटककर टूट जाती हैं। कभी-कभी टाइल्स ऊपर भी उठने लगती हैं।

इस तरह करें बचाव

अगर आपके घर में भी टाइल्स लग रही हैं तो ऐसे में एक्सपेंशन गैप जरूर छोड़ें। इसके अलावा अच्छी गुणवत्ता की टाइल्स और चिपकाने वाला मटेरियल इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं इस दौरान टाइल्स लगाते समय सही इंस्टॉलेशन प्रक्रिया अपनाएं। सतह को पूरी तरह सूखा और साफ रखें। जरूरी है कि गर्मियों के मौसम में आप अपने कमरे के फर्श को ठंडे पानी से धोते रहें। ऐसे में टाइल्स और फर्श ठंडा रहेगा और ऐसे किसी भी हादसे से बचा जा सकता है।

वीडियो हुआ वायरल

हालही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ है। दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोफे पर दो लोग बैठे हैं। वहीँ इस कमरे के फर्श पर सफ़ेद रंग की टाइल्स लगी हुई हैं। वहीँ अचानक कमरे में बैठे बैठे ये टाइल्स फटने लगती हैं।

इजरायल किसी भी वक्त कर सकता है कुछ बड़ा, रिपोर्ट सुन पूरी दुनिया में मची सनसनी