Weight Loss Medicine Novo Nordisk: मोटापा आज की बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक बन चुका है, जो डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। इसी चुनौती से निपटने के लिए डेनमार्क की दवा निर्माता कंपनी नोवो नॉर्डिस्क (Novo Nordisk) ने भारत में अपनी वज़न घटाने वाली दवा Wegovy लॉन्च की है। वेगोवी एक इंजेक्टेबल दवा है, जिसमें सेमाग्लूटाइड (semaglutide) नामक तत्व होता है। यह दवा GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट की श्रेणी में आती है और सप्ताह में एक बार ली जाती है। इसका उद्देश्य केवल वजन कम करना नहीं, बल्कि लंबे समय तक वजन नियंत्रित रखना और दिल की बीमारियों का जोखिम भी कम करना है।

क्या है इस दवा की कीमत?

यह दवा एक पेन जैसे डिवाइस में आती है, जिससे इसे लगाना बेहद आसान है। बाजार में यह अलग-अलग डोज़ 0.25 मिलीग्राम, 0.5 मिलीग्राम, 1 मिलीग्राम, 1.7 मिलीग्राम और 2.4 मिलीग्राम में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो शुरुआती डोज़ (0.25, 0.5 और 1 मिलीग्राम) की कीमत 17,345 रुपये प्रति पेन है। जबकि 1.7 मिलीग्राम का पेन 24,280 रुपये और 2.4 मिलीग्राम डोज़ का पेन 26,015 रुपये में मिलेगा। यह दवा केवल डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन पर ही खरीदी जा सकेगी।

तबाही की लहर होंगे ये 138 दिन! इन 5 राशियों को शनि महाराज दिखाएंगे लाल आंखें, हर क्षेत्र में खड़ा करेंगे मुश्किलों का पहाड़, छाएगा जिंदगी में अकाल!

मोटापा होगा कम

भारत में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। एक स्टडी के अनुसार, देश में करीब 254 मिलियन लोग सामान्य मोटापे से और 351 मिलियन लोग पेट के मोटापे से परेशान हैं। वेगोवी भूख को कम करने और खाने की इच्छा को नियंत्रित करने का काम करता है, जिससे वजन घटता है। साथ ही यह इंसुलिन रेसिस्टेंस को सुधारता है, जिससे हार्ट और मेटाबॉलिक हेल्थ भी बेहतर होती है। इस दवा के आने से मोटापे से परेशान लाखों भारतीयों के लिए उम्मीद की नई किरण जगी है।

Emergency: इमरजेंसी के 50 वर्षों के बाद सबसे बड़े राज से उठ गया पर्दा, आपातकाल की असल वजह आई सामने

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।