Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • WhatsApp का नया सीक्रेट चैट फीचर: अब प्राइवेसी रहेगी फुल सेफ! जानें एक्टिवेशन का तरीका

WhatsApp का नया सीक्रेट चैट फीचर: अब प्राइवेसी रहेगी फुल सेफ! जानें एक्टिवेशन का तरीका

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक न्यू प्राइवेसी फोक्स्ड फीचर्स का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Advanced Chat Privacy है.फीचर यूजर्स की सबसे ज्यादा सेंसटिव कंवर्सेशन को प्रोटेक्ट करेगा और इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

whatsapp privacy image
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2025 15:01:11 IST

WhatsApp Advanced Chat Privacy : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सप्प ने एक न्यू प्राइवेसी फोक्स्ड फीचर्स का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Advanced Chat Privacy है। व्हाट्सप्प के फीचर को ऐसे डिजाइन किया गया है, जो यूजर्स की सबसे ज्यादा सेंसटिव कंवर्सेशन को प्रोटेक्ट करेगा। इस फीचर्स को अब ग्लोबली रोलआउट कर दिया है।

व्हाट्सप्प में नए फीचर के तहत नई सेटिंग मिलेगी, जो पर्नसल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध रहेगी। ऐसे में अगर यूजर्स को जब भी लगेगा कि कोई चैट अगर ज्यादा सेंसटिव है तो वे Advanced Chat Privacy की मदद से अपने कंटेंट को व्हाट्सप्प से बाहर शेयर किए जाने से रोक सकेंगे।

आधे दर्जन से ज्यादा फीचर्स, मिलेगा बहुत कुछ नया

व्हाट्सप्प के लेटेस्ट अपडेट के बाद सेटिंग्स में दिए गए ऑप्शन को ऑन करने के बाद अन्य लोगों को चैट एक्सपोर्ट करने, फोन पर मीडिया ऑटो-डाउनलोड करने से रोक सकते हैं। ऐसे में बड़ी ही आसानी से सामने वाले यूजर्स को ये भरोसा दिला पाएंगे कि चैट में मौजूद कंटेंट या आपकी बातचीत की कहीं लीक नहीं होगी।

ऐसे ऑन कर सकेंगे सेटिंग्स

व्हाट्सप्प के नए फीचर को इनेबल करने के लिए सेटिंग में जाकर ऑन करना होगा। इसके लिए चैट के नाम पर और फिर ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’ पर टैप करें। व्हाट्सप्प में इस फीचर का पहला वर्जन है।आने वाले दिनों में कंपनी की तरफ से इस फीचर को लेकर और भी बहुत कुछ जोड़ा जाएंगा। इस फीचर में सुरक्षा से जुड़े कई फीचर्स भी शामिल किए जा सकेंगे। ग्लोबल रोलआउट के बाद कुछ यूजर्स तक ये फीचर पहुंच गया है और बाकी लोगों को जल्द ही मिल जाएगा।

WhatsApp में प्राइवेसी के फीचर

व्हाट्सप्प में प्राइवेसी के मद्देनजर कई फीचर्स मौजूद हैं। व्हाट्सप्प में अपनी किसी पर्सनल चैट पर लॉक कर सकते हैं। किसी भी चैट को लॉक करने के लिए उसके नाम पर क्लिक करें, उसके बाद नए ऑप्शन मिलेंगे, नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो चैट लॉक का भी ऑप्शन मिल जाएगा।

Also Read: कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाली 5 खतरनाक आदतें, वक्त रहते बदलें वरना खतरा तय