live News
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विराट कोहली की शानदार 84 रनों की पारी, भारत को फाइनल के लिए 39 रन और दरकार, राहुल-पंड्या पर टिकी उम्मीदें!
Australia Vs India LIVE Score Update:
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें “चेज मास्टर” कहा जाता है। उन्होंने 84 रनों की बेहद अहम पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
कोहली की 3 अहम साझेदारियां
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रन चेज के दौरान कोहली ने तीन महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं, जिन्होंने भारत की जीत को आसान बना दिया
श्रेयस अय्यर के साथ 91 रन
अक्षर पटेल के साथ 44 रन
केएल राहुल के साथ 47 रन
आखिरी क्षणों में हार्दिक पंड्या ने 28 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि केएल राहुल 42 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 265 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान स्टीव स्मिथ (73 रन) और विकेटकीपर एलेक्स कैरी (61 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए अब भारत फाइनल में जगह बना चुका है और खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है।
