हनीप्रीत अगर बेगुनाह थी तो किसी अपराधी की तरह फरार क्यों हुई ?
हनीप्रीत अगर बेगुनाह थी तो किसी अपराधी की तरह फरार क्यों हुई ?
जिस हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस यूपी, बिहार, राजस्थान और नेपाल में ढूंढ रही थी, वो अचानक दिल्ली में प्रकट हुई. अपने वकील से मिली और दिल्ली हाईकोर्ट में दुहाई देने लगी कि वो बेगुनाह, शरीफ, कानून का सम्मान करने वाली अकेली महिला है, जिसे हरियाणा पुलिस झूठ-मूठ में फंसा रही है.
नई दिल्ली: जिस हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस यूपी, बिहार, राजस्थान और नेपाल में ढूंढ रही थी, वो अचानक दिल्ली में प्रकट हुई. अपने वकील से मिली और दिल्ली हाईकोर्ट में दुहाई देने लगी कि वो बेगुनाह, शरीफ, कानून का सम्मान करने वाली अकेली महिला है, जिसे हरियाणा पुलिस झूठ-मूठ में फंसा रही है.
हनीप्रीत का दावा है कि उसकी जान को खतरा है. आखिर हनीप्रीत को किससे और कितने तरह के खतरे हैं ? हनीप्रीत अगर बेगुनाह थी, तो किसी अपराधी की तरह फरार क्यों हुई, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.