Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमेरिका में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए PM मोदी की 10 बड़ी बातें

अमेरिका में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए PM मोदी की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वॉशिंगटन में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी के मंच पर आते ही मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू हो गए थे. वॉशिंगटन में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले भारत माता की जय के नारे लगे.

Narendra Modi, Donald Trump, PM Modi America Tour, Indian community, India-US Relations, America, Washington DC, India, Trade agreement, Trump Administration, United Nation, Barack Obama, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2017 20:33:01 IST
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वॉशिंगटन में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी के मंच पर आते ही मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू हो गए थे. वॉशिंगटन में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले भारत माता की जय के नारे लगे. भारतीय समुदाय के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
 
 
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कि 10 बड़ी बातें – 
 
  1. पीएम ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को भारत की ताकत पता चली. दुनिया चाहती तो भारत के बाल नोच सकती थी. भारत के इतने बड़े सर्जिकल स्ट्राइक पर दुनिया में कहीं भी सवाल नहीं उठे. जिसने भुगता केवल उसी ने सवाल उठाया. हैं.
  2. आतंकवाद पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले हम आतंकवाद की बात उठाते थे, तो विश्व के देश इसे लॉ एंड ऑर्डर की बात बताते थे. पूरी दुनिया को आतंकवाद समझ आने लगा है. हम पूरी दुनिया को आतंकवाद समझाते थे, तब कोई नहीं समझता था.
  3. पीएम मोदी ने कहा कि अगर भारत में कुछ अच्छा होता है तो अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ती है. अगर वहां कुछ बुरा होता है तो यहां भी चेहरे पर मायूसी आ जाती है, दुखी हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके सपनों के भारत को बनाने में मैं आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा. 
  4. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने यूरीया में नीमकोटिंग शुरू की. इससे जो यूरीया कैमिकल फैक्ट्री और चोरी होती थी, वह दूर हो गई. नीम कोटिंग की वजह से फसलों का उत्पादन भी पहले के मुकाबले बढ़ गया. भारत तकनीक के सहारे कई उपलब्धियां हासिल की. 
  5. पीएम मोदी ने कहा कि आप से मिलकर परिवार का आनंद मिलता है. आप लोगों के बीच में आकर मुझे नई ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के कार्यक्रम की  दुनिया में गूंज होती है. पीएम ने कहा कि आज भारत नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. 
  6. पीएम मोदी ने कहा कि हमने बीड़ा उठाया है कि पांच करोड़ गरीब परिवारों में गैस चूल्हा उपलब्ध कराया जाए. मुझे गर्व हो रहा है कि अभी तक एक करोड़ परिवारों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करा दिया गया है.
  7. पीएम मोदी ने कहा कि अब तक हमारी सरकार में एक भी दाग नहीं लगा है. भारतीय लोगों को भ्रष्टाचार से नफरत हो गई है. सरकार चलाने के तरिके में भी बदलाव आया है. तकनीक से शासन में पारदर्शिता लाने में कायमाबी मिल रही है.
  8. पीएम मोदी ने कहा कि हम विश्व के कानूनों से बंधे हुए हैं यह हमारा संस्कार है. हम वसुधैव कुटुम्बकम का सम्मान करते हैं. तकनीक की ताकत आज भारत की युवा पीढ़ी समझती है.
  9. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के सक्षम लोगों से हमने सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया, बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी सब्सिडी छोड़ी. इसके बाद सब्सिडी के पैसे से गरीबों को रसोई गैस उपलब्ध कराई, इससे गरीबों का भला हुआ.
  10. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीन साल में विदेशों में फंसे 80 हजार भारतीयों को बचाकर देश वापस लाया गया. पिछले तीन साल में भारत ने नई ऊंचाईयों को पार किया. पिछले 20 साल में बड़ा बदलाव आया है. पहले सफाई को लेकर हमारी किरकिरी होती थी, लेकिन आज तारीफ हो रही है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करके दिखाया है. 

Tags