Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ?? बरस हो गए, क्या हुआ तेरा वादा? लालू का पीएम मोदी पर निशाना

?? बरस हो गए, क्या हुआ तेरा वादा? लालू का पीएम मोदी पर निशाना

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार में लगी हुई हैं। इस बीच बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है और उन्हें 2014 के उनके भाषण में किए गए वादे की याद दिलाई है। साथ ही साथ लालू […]

Lalu Prasad Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2024 10:57:11 IST

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार में लगी हुई हैं। इस बीच बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है और उन्हें 2014 के उनके भाषण में किए गए वादे की याद दिलाई है। साथ ही साथ लालू ने दावा किया है कि बीते तीन चरणों के मतदान में बिहार की जनता ने भाजपा को सड़क पर ला दिया है।

क्या कहा लालू यादव ने?

लालू यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि बोला था ना ???? में, चीनी मिल खुलवा इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊंगा। उन्होेंने कहा कि 10 बरस हो गए, क्या हुआ तेरा वादा? जो प्रधानमंत्री अपने वादेनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता हो, जो पीएम विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 10 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो।

उन्होंने आगे कहा कि जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के सीएम द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी ??? बरस पुरानी एवं ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दिया, ऐसे पीएम रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा?

बिहार ने सड़क पर ला ही दिया

लालू यादव ने आगे लिखा कि बिहारी बुड़बक नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अच्छे से जानते हैं कि बिहार से ?? में से ?? सांसद लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया तथा सब निवेश गुजरात ले गए, जबकि लंबे समय से बिहार में ??? की सरकार है। लालू ने कहा कि फिर ? साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते हैं। ? चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया, बाकी बचे ? चरणों में गली-गली में चक्कर भी लगवा देगा। उन्होंने कहा कि ई बिहार है बिहार।

यह भी पढ़ें –

Chardham Yatra 2024: आज श्रद्धालुओं के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, मंदिर के बाहर तीर्थयात्रियों की लगी लाइन