Inkhabar

आत्महत्या पर बवाल जारी, केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन बुधवार को दिल्ली में ही आम आदमी पार्टी (आप) की रैली के दौरान राजस्थान के किसान की खुदकुशी करने के विरोध में किया. विरोध कर रहे लोगों को कहना है कि आप नेताओं ने अपना भाषण जारी रखा, जबकि उधर किसान मर रहा था.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2015 08:14:38 IST

नई दिल्ली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन बुधवार को दिल्ली में ही आम आदमी पार्टी (आप) की रैली के दौरान राजस्थान के किसान की खुदकुशी करने के विरोध में किया. विरोध कर रहे लोगों को कहना है कि आप नेताओं ने अपना भाषण जारी रखा, जबकि उधर किसान मर रहा था.

उन्‍होंने केजरीवाल के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज करने की मांग की. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी दिल्‍ली के आई.टी.ओ पर पुलिस मुख्‍यालय के पास शहीद पा‍र्क में विरोध प्रदर्शन किया. उन्‍होंने आम आदमी पार्टी की रैली में आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि किसान गजेंद्र ने बुधवार को जंतर मंतर पर आप की किसान की रैली के दौरान पेड़ से फंदा लगा कर जान दे दी थी. उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था. 

Tags