Inkhabar

भूकंप: तगड़े झटकों से भारत हिला, 72 की मौत

नई दिल्ली/ काठमांडू. शनिवार को नेपाल में आए भूकंप से मरनेवालों की संख्या 2300 से ज़्यादा हो गई है, जबकि 5000 से अधिक लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. साथ ही आज सुबह 8.31 में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इंडिया न्यूज रिपोर्टर विपिन चौबे ने धरहरा टॉवर से नेपाली नागरिकों की स्थिति का जायजा […]

Earthquake, Earthquake in Nepal, Kathmandu, 2015 Nepal earthquake, Nepal earthquake, NDRF, World news
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2015 11:32:05 IST

नई दिल्ली/ काठमांडू. शनिवार को नेपाल में आए भूकंप से मरनेवालों की संख्या 2300 से ज़्यादा हो गई है, जबकि 5000 से अधिक लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. साथ ही आज सुबह 8.31 में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इंडिया न्यूज रिपोर्टर विपिन चौबे ने धरहरा टॉवर से नेपाली नागरिकों की स्थिति का जायजा लिया. लोगों ने बताया कि कैसे धरारा टॉवर चंद मिनटों में धराशायी हो गई.

वीडियो: विपिन चौबे की धरहरा से रिपोर्ट:

रिक्टर पैमाने पर 7.9 तीव्रता वाला भूकंप नेपाल में बीते 80 सालों में सबसे ज़्यादा तबाही मचाने वाला है. भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडु से 80 किलोमीटर दूर था. इससे भारत के राज्य बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल भी प्रभावित हुए. सबसे ज्यादा नुकसान बिहार में हुआ है जहां 38 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश में आठ और पश्चिम बंगाल में तीन लोगों की मौत की ख़बर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से बात करके राहत और बचाव के काम में पूरी मदद का भरोसा दिया है. मोदी ने बिहार, यूपी और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से भी बात की है जिन राज्यों में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं.

केंद्र सरकार ने उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को सतर्क कर दिया है- राजनाथ सिंह , केंद्रीय गृह मंत्री

भारत सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को नेपाल भेजा है. नेपाल में राहत और बचाव का काम चल रहा है.

  • भारत ने राहत सामग्री से भरे दो विमानों और राहतकर्मियों का दल नेपाल भेजा
  • नेपाल में आपातकाल की घोषणा
  • भूकंप के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अपील, शांति बनाए रखें.
  • बिहार में भूकंप से 50 की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 लाख मुआवजा की घोषणा की
  • उत्तर प्रदेश में भूकंप से प्रभावित लोगों की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मांगी नुकसान की रिपोर्ट
  • बंगाल में भूकंप से 3 लोगों की मौत
  • ओडिशा में भी कुछ जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
  • काठमांडू में भूकंप से 19वीं सदी का नौमंजिला धरारा टावर गिर गया. टावर को नेपाल के प्रथम प्रधानमंत्री भीमसेन थापा ने बनाया था.
  • भूकंप के बाद काठमांडू एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. भारत से काठमांडू जाने वाली सभी उड़ानें रद्द.
  • विदेश सचिव जयशंकर के मुताबिक नेपाल स्थित भारतीय दूतावास में भारतीय अधिकारी की पत्नी की भूकंप से मौत.
  • भूकंप पर हालात का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को नियुक्त किया. 
  • योगगुरु बाबा रामदेव नेपाल में बाल-बाल बचे, रामदेव के निकलते ही पंडाल गिरा
  • तिबब्त में भी भूकंप से 5 की मौत, 13 घायल
  • हिमालय पर बर्फ की चट्टानें खिसकने से 10 की मौत
  • भारतीय वायुसेना का विमान काठमांडू पहुंचा
  • मोदी ने कहा. ‘नेपाल की पीड़ा- हमारी पीड़ा’ 
  • विदेश मंत्रालय ने चौबीस घंटे का नियंत्रण कक्ष शुरू किया. फोन नंबर : +91 112301 2113, +91 2301 4104, +91 11 2301 7905 
  • काठमामांडू में भारतीय दूतावास का हेल्पलाइन नंबर : +977 9851107021, 9851135141.
  • नेपाल में भूकंप से 2 भारतीयों की मौत.
  • नेपाल में फंसे 500 भारतीयों को विमान की मदद से भारत लाया गया. 

Tags