Inkhabar

सीएम अखिलेश ने राहत सामग्री भरे 28 और ट्रक भेजे

लखनऊ. नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से पीड़ित लोगों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राहत सामग्री से भरे 28 और ट्रक मंगलवार को रवाना किए. यहां से 16 ट्रकों में पीने का पानी, 7 में बिस्किट, 4 में मैगी एवं दूध तथा 1 ट्रक में रस्क के पैकेट भेजे गए हैं. यूपी सरकार ने बताया कि 28 ट्रकों को पहले ही नेपाल के लिए रवाना किया जा चुका है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2015 15:44:26 IST

लखनऊ. नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से पीड़ित लोगों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राहत सामग्री से भरे 28 और ट्रक मंगलवार को रवाना किए. यहां से 16 ट्रकों में पीने का पानी, 7 में बिस्किट, 4 में मैगी एवं दूध तथा 1 ट्रक में रस्क के पैकेट भेजे गए हैं. यूपी सरकार ने बताया कि 28 ट्रकों को पहले ही नेपाल के लिए रवाना किया जा चुका है. 

इन ट्रकों में से 18 ट्रक नेपाल में भारतीय दूतावास को प्राप्त हो चुके हैं. इन ट्रकों में से एक ट्रक में दवाएं व शेष ट्रकों में खाद्य सामग्री भेजी गई है. नेपाल में फंसे लोगों को बाहर निकालने एवं बचाव राहत कार्य में मदद पहुंचाने के लिए राज्य से 82 बसें नेपाल पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा 18 और बसों को भेजा जा रहा है. नेपाल एवं गोरखपुर के बीच बस सेवा भी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश से 45 चिकित्सक भी भरतपुर मेडिकल कॉलेज, नेपाल पहुंच कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. 

प्रवक्ता ने बताया कि भूकम्प पीड़ितों के लिए जनपद गोरखपुर, लखीमपुर खीरी तथा महाराजगंज में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां भूकम्प पीड़ितों को चिकित्सा सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. प्रदेश सरकार ने राज्य में रहने वाले नेपाली मूल के ऐसे व्यक्तियों को, जो भूकंपग्रस्त नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटना चाहते हैं, उन्हें वाहन व अन्य संसाधन राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. 

इसके साथ ही यह सुविधा प्रदेश के उन नागरिकों को भी मुहैया कराई जाएगी, जो नेपाल में राहत सामग्री बांटना चाहते हैं. राहत कार्यों में अपना योगदान देने वाले ऐसे इच्छुक व्यक्ति उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कंट्रोल रूम में स्थापित फोन नंबर 0522-4915703 और फैक्स नंबर 0522-4915723 पर संपर्क कर सकते हैं. 

Tags