Inkhabar

कार्यकर्ता BJP को देश के हर कोने में लेकर जाएंगे: शाह

अमृतसर.  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी को अभी लंबी दूरी तय करनी है. शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस चुनौती के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि भाजपा 10 करोड़ सदस्य बनाकर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने की अपनी हाल की उपलब्धि पर नहीं रुकेगी. शाह […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 3, 2015 05:52:44 IST

अमृतसर.  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी को अभी लंबी दूरी तय करनी है. शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस चुनौती के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि भाजपा 10 करोड़ सदस्य बनाकर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने की अपनी हाल की उपलब्धि पर नहीं रुकेगी. शाह ने कहा, ‘भाजपा को लंबी दूरी तय करनी है.  हमारे कार्यकर्ताओं को पार्टी को देश के हर कोने में ले जाना होगा.’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली उनकी पार्टी की केंद्र सरकार ने तमाम बदलाव किए हैं. पंजाब में अकाली दल-भाजपा गठबंधन पर शाह ने कहा कि आपके दिल में जो पीड़ा है मुझे पता है. आप इसकी चिंता मत कीजिए. आपको भाजपा के कमल को पंजाब के हरेक घर में ले जाना है. उसके बाद सारी पीड़ाएं दूर हो जाएंगी.’

 

Tags