Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ऑपरेशन आसाराम: स्टिंग में कार्तिक बोला, हत्याओं पर मिली शाबाशी!

ऑपरेशन आसाराम: स्टिंग में कार्तिक बोला, हत्याओं पर मिली शाबाशी!

रेप के आरोपी आसाराम अपने खिलाफ गवाही देने वाले लोगों को शार्प शूटर कार्तिक हल्दर से मौत के घाट उतारवाता था.

Asaram, Kartik Haldra, Rape
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2016 16:15:21 IST
नई दिल्ली. रेप के आरोपी आसाराम अपने खिलाफ गवाही देने वाले लोगों को शार्प शूटर कार्तिक हल्दर से मौत के घाट उतारवाता था. गुजरात पुलिस की गिरफ्त में कार्तिक से बार बार पूछताछ की गई है.
 
इंडिया न्यूज़ के अंडर कवर रिपोर्टर्स ने कार्तिक का स्टिंग ऑपरेशन किया. इस स्टिंग में कार्तिक ने खुफिया कैमरे पर कई सनसनीखेज़ खुलासे किए. कार्तिक ने कबूला है कि उसने आसाराम के कहने पर कई गवाहों की हत्या की.
 
कार्तिक वही है जो चार राज्यों की पुलिस के साथ-साथ सीबीआई को भी बीते कई महीनों से चकमा दे रहा था. इसकी तलाश में पुलिस के साथ-साथ देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी देशभर में धक्के खा रही थी.
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘ऑपरेशन आसाराम’ में देखिए कैसे कार्तिक ने अपने कई गुनाह कबूले और जिसके लिए आसाराम ने उसे शाबाशी भी दी. 
 
वीडियो पर क्लिक करेक देखिए क्या है ऑपरेशन आसाराम में आज का बड़ा खुलासा.

Tags