Inkhabar

दिल्ली पत्थर कांड में नया मोड़, महिला ने कहे थे अपशब्द

नई दिल्ली. दिल्ली पत्थर मार पुलिस कांड में नया मोड़ आ गया है. एक ऑडियो क्लिप में महिला कॉन्सटेबल अभद्र भाषा में बात सुनाई दे रही है साथ  ही महिला ट्रैफिक पुलिसवाले को लाइसेंस और जुर्माना देने से भी मना कर रही है. हालांकि पुलिस आरोपी कॉन्सटेबल के व्यवहार को गलत मान रही है. साथ ही […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2015 10:10:27 IST

नई दिल्ली. दिल्ली पत्थर मार पुलिस कांड में नया मोड़ आ गया है. एक ऑडियो क्लिप में महिला कॉन्सटेबल अभद्र भाषा में बात सुनाई दे रही है साथ  ही महिला ट्रैफिक पुलिसवाले को लाइसेंस और जुर्माना देने से भी मना कर रही है. हालांकि पुलिस आरोपी कॉन्सटेबल के व्यवहार को गलत मान रही है. साथ ही जांच में इस ऑडियो क्लिप का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इससे पहले कल कॉन्सटेबल ने चालान काटने पर हुई कहासुनी के बाद महिला को ईट से मारकर घायल कर दिया था.

Tags