Inkhabar

शंघाई लाइव: जिनपिंग के शहर से होगी मोदी की यात्रा शुरू

चीन की यात्रा पर मोदी के पहुंचने से पहले ही इंडिया न्यूज़ उन सभी जगहों का दौरा कर रहा हैं जहां अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी का जाना होगा. इसी सिलसिले में इंडिया न्यूज़ की एक्जक्यूटिव एडिटर शीतल राजपूत चीन के प्राचीन प्रान्तों में से एक शियान पहुंची. आपको बता दें कि मोदी अपनी चीन यात्रा कि शुरुआत शियान प्रान्त से ही करने वाले हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब भारत आए थे तो उन्होंने यात्रा की शुरुआत मोदी के गृह राज्य गुजरात से की थी इसी तरह अब मोदी भी यात्रा की शुरुआत जिनपिंग के गृह नगर शियान ने करने वाले हैं. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2015 11:53:26 IST

शंघाई. चीन की यात्रा पर मोदी के पहुंचने से पहले ही इंडिया न्यूज़ उन सभी जगहों का दौरा कर रहा हैं जहां अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी का जाना होगा. इसी सिलसिले में इंडिया न्यूज़ की एक्जक्यूटिव एडिटर शीतल राजपूत चीन के प्राचीन प्रान्तों में से एक शियान पहुंची. आपको बता दें कि मोदी अपनी चीन यात्रा कि शुरुआत शियान प्रान्त से ही करने वाले हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब भारत आए थे तो उन्होंने यात्रा की शुरुआत मोदी के गृह राज्य गुजरात से की थी इसी तरह अब मोदी भी यात्रा की शुरुआत जिनपिंग के गृह नगर शियान ने करने वाले हैं. 

Tags