Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुलेट ट्रेन पर भारत-चीन में करार, 63 हजार करोड़ के 24 समझौते

बुलेट ट्रेन पर भारत-चीन में करार, 63 हजार करोड़ के 24 समझौते

बीजिंग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी पीएम ली-ख-छियांग के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं.  इनमें रेलवे, माइनिंग, पर्यटन, अंतरिक्ष अनुसंधान तथा वोकेशनल एजुकेशन से जुड़े समझौते भी शामिल हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2015 05:05:01 IST

बीजिंग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी पीएम ली-ख-छियांग के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं.  इनमें रेलवे, माइनिंग, पर्यटन, अंतरिक्ष अनुसंधान तथा वोकेशनल एजुकेशन से जुड़े समझौते भी शामिल हैं.

भारत और चीन के बीच 24 अहम समझौते

-भारतीय और चीनी रेलवे के बीच रेलवे के विकास को लेकर समझौता.
-औरंगाबाद और दुनहुआंग के बीच सिस्टर सिटीज संबंधो को लेकर समझौता.
-एजुकेशन एक्सचेंज को लेकर समझौता.
-खनन क्षेत्र में समझौता
-दूरदर्शन और सीसीटीवी के बीच प्रसारण के क्षेत्र में समझौता
-कौशल विकास को लेकर समझौता
-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समझौता
-भूविज्ञान और अंतरिक्ष में सहयोग को लेकर समझौता
-डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर और नीति आयोग पर समझौता.
-चीन चेन्नई और भारत शेन्गडू में वाणिज्य दूतावस खोलेगा.
-योग कॉलेज की स्थापना के लिए समझौता
-कर्नाटक और शिचुआन के बीच सिस्टर स्टेट संबंधों के लिए समझौता
-भारत-चीन थिंक टैंक स्थापना के लिए समझौता.
-भूकंप विज्ञान में विकास के लिए समझौता.

Tags