Inkhabar

अगस्ता डील: बिचौलिया बोला, सोनिया-मनमोहन से नहीं मिला

अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर छिड़ी बहस के बीच बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने एक बड़ा बयान दिया है. उसने समाचार चैनल को कहा कि खरीद में दबाव डालने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कभी नहीं मिला. मिशेल से जब पूछा गया कि क्या वह कभी सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह या तब के रक्षा मंत्री एके एंटनी से मिला है. इसके जवाब में मिशेल ने कहा, 'नहीं कभी नहीं. मैं इनमें से किसी से भी कभी नहीं मिला.'

Augusta Deal, अगस्ता डील, Cogress, कांग्रेस
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2016 17:13:42 IST
नई दिल्ली. अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर छिड़ी बहस के बीच बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने एक बड़ा बयान दिया है. उसने समाचार चैनल को कहा कि खरीद में दबाव डालने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कभी नहीं मिला. मिशेल से जब पूछा गया कि क्या वह कभी सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह या तब के रक्षा मंत्री एके एंटनी से मिला है. इसके जवाब में मिशेल ने कहा, ‘नहीं कभी नहीं. मैं इनमें से किसी से भी कभी नहीं मिला.’
 
लेकिन मिशेल ने यह बात कह कर सबको हैरान कर दिया है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने जो आरोप लगाए हैं वह सही हैं लेकिन कुछ तथ्यों में उनको गुमराह किया गया है. उसने कहा कि दिल्ली में उसने एक बार वायु सेना प्रमुख रहे एसपी त्यागी से हाथ मिलाया था. लेकिन उसने फिर त्यागी से किनारा कर लिया क्योंकि उनके संबंध इटैलियन बिजनेसमैन ग्योडो हैशके और दूसरे बिचौलियों से थे.
 
बता दें कि इस डील में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं और इस पर संसद में भी हंगामा छिड़ा हुआ है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. बुधवार को राज्यसभा में सोनिया का नाम लेते ही कांग्रेस सांसद वेल में आकर विरोध करने लगे. इसके बाद कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.
 
क्या है मामला?
यूपीए-1 सरकार के वक्त 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद की डील हुई थी. डील के तहत मिले 3 हेलिकॉप्टर आज भी दिल्ली के पालम एयरबेस पर खड़े हैं. इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया गया. डील 3,600 करोड़ रुपए की थी. टोटल डील का 10% हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आई थी.
 
इसके बाद यूपीए सरकार ने फरवरी 2010 में डील रद्द कर दी थी. तब एयरफोर्स चीफ रहे एसपी त्यागी समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था. जिस मीटिंग में हेलिकॉप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे. इस वजह से कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे.

Tags