नई दिल्ली. यूजीसी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पद की भर्ती में OBC आरक्षण को खत्म कर दिया है. हालांकि असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली में ओबीसी के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण लागू रहेगा.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज को नोटिफिकेशन भेजा है जिसमें लिखा है, ‘ओबीसी आरक्षण अस्सिटेंट प्रोफेसर के अलावा एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों में नहीं दिया जाएगा.’ हालांकि इस नोटिस में आरक्षण को खत्म करने का कोई कारण नहीं बताया गया है.