नई दिल्ली. बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी उषा सिन्हा को एसआईटी ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है. पटना के एसएसपी के अनुसार दोनों को पटना लाया जाएगा.
बता दें कि बिहार बोर्ड परीक्षा में फर्जी टॉपर्स मामले में बोर्ड के चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. एसआईटी की टीम इस मामले में कई दिनों से लालकेश्वर प्रसाद सिंह की तलाश कर रही थी. लेकिन वो भूमिगत हो गए थे.