Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंपोर हमले पर बासित बोले, फिलहाल इफ्तार पार्टी का मजा लीजिए

पंपोर हमले पर बासित बोले, फिलहाल इफ्तार पार्टी का मजा लीजिए

पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है. बासित ने जम्मू कश्मीर के पंपोर में हुए आतंकी हमले पर कहा है कि अभी रमजान का महीना चल रहा है इसलिए इफ्तार पार्टी का मजा लीजिए.

पाकिस्तान, पंपोर, हमला, आतंकवाद, पाक उच्चायुक्त, अब्दुल बासित, सीअरपीएफ
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2016 03:55:47 IST
नई दिल्ली. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है. बासित ने जम्मू कश्मीर के पंपोर में हुए आतंकी हमले पर कहा है कि अभी रमजान का महीना चल रहा है इसलिए इफ्तार पार्टी का मजा लीजिए.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि शनिवार को पंपोर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. अचनाक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए थे और 25 जवान घायल हो गए थे. 
 
 
भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग परिसर में आयोजित इफ्तार पार्टी में बासित से जब पंपोर में हुए हमले पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, ‘रमजान का महीना चल रहा है, अभी इफ्तार की पार्टी है. इसलिए उस पर बात कीजिए और पार्टी का आनंद लीजिए.’
 
बासित ने कहा कि पाकिस्तान की नीति दुनिया भर में शांति स्थापित करना है और भारत के साथ भी हम ऐसा ही चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहते हैं. और सभी मुद्दों को शांति के साथ हल करना चाहते हैं.’
 
पाक उच्चायुक्त ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि कश्मीर का मुद्दा जल्द से जल्द हम हल कर सकें. ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को शांतिपूर्ण दक्षिण एशिया दे सके.’ 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 

Tags