Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिग्गी का पलटवार: सूटकेस नहीं, केंद्र में है तिजोरी सरकार

दिग्गी का पलटवार: सूटकेस नहीं, केंद्र में है तिजोरी सरकार

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूटकेस वाले बयान पर कांग्रेस की ओर से पलटवार जारी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'सूटकेस नहीं, तिजोरी सरकार. तिजोरी, जिसे मोदी पूरी दुनिया में साथ ले कर चलते हैं. मालूम नहीं, खर्च करने के लिए या भरने के लिए !'

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2015 09:39:00 IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूटकेस वाले बयान पर कांग्रेस की ओर से पलटवार जारी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘सूटकेस नहीं, तिजोरी सरकार. तिजोरी, जिसे मोदी पूरी दुनिया में साथ ले कर चलते हैं. मालूम नहीं, खर्च करने के लिए या भरने के लिए !’

इससे पहले ‘सूट-बूट की सरकार’ के कटाक्ष का कड़ा जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘निश्चित रूप से सूट बूट, सूटकेस की तुलना में ज्यादा स्वीकार्य है.’
उन्होंने कहा, ‘सूटबूट निश्चित रूप से सूटकेस से अधिक स्वीकार्य है. 60 सालों तक शासन करने के बाद कांग्रेस को अचानक गरीबों की याद आई है. कांग्रेस की अदूरदर्शी नीतियों के कारण इस देश के लोगों ने परेशानियां सही हैं और लोग गरीब के गरीब हैं.’

इसके बाद राहुल गांधी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया कि मोदी जी को किसानों की जमीन हड़पने की बहुत जल्दी है. राहुल ने कहा है कि कांग्रेस ‘सूट-बूट की सरकार’ के खिलाफ मजदूरों और किसानों के साथ है. 

Tags