बहादुरगढ़. रियो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली साक्षी मलिक अब हरियाणा के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का नया चेहरा होंगी. हरियाणा सरकार ने उन्हें इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में साक्षी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की. साथ ही हरियाणा सरकार ने उन्हें 2.5 करोड़ का चेक भी दिया.
बता दें कि साक्षी ने रियो ओलपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 58 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था. कुश्ती में पदक दिलाने वाली वो पहली भारतीय महिला पहलवान हैं.
इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर साक्षी का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर साक्षी को रिसीव करने के लिए हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज, कविता जैन भी पहुंचे थे.