Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेक्स सीडी वाली लड़की बोली, राशन कार्ड बनवाने गई थी संदीप के पास, नशीली ड्रिंक देकर रेप किया

सेक्स सीडी वाली लड़की बोली, राशन कार्ड बनवाने गई थी संदीप के पास, नशीली ड्रिंक देकर रेप किया

सेक्स सीडी कांड में फंसने के बाद मंत्री पद से बर्खास्त और AAP से निलंबित संदीप कुमार के साथ सीडी में दिखी महिला ने आरोप लगाया है कि राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर संदीप ने कोई नशीली चीज़ खिलाकर उसके साथ जबर्दस्ती रेप किया. महिला ने कहा है कि सीडी संदीप के मंत्री बनने के बाद की है.

Sandeep Kumar, Arvind Kejriwal, women, Sex scandal, aap leader, New Delhi, delhi police, crime news, surrender
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2016 12:41:57 IST
नई दिल्ली. सेक्स सीडी कांड में फंसने के बाद मंत्री पद से बर्खास्त और AAP से निलंबित संदीप कुमार के साथ सीडी में दिखी महिला ने आरोप लगाया है कि राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर संदीप ने कोई नशीली चीज़ खिलाकर उसके साथ जबर्दस्ती रेप किया. महिला ने कहा है कि सीडी संदीप के मंत्री बनने के बाद की है. महिला ने पुलिस के पास रेप की एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि यह घटना करीब एक साल पहले की है जब संदीप कुमार मंत्री बन चुके थे. महिला ने कहा है कि वो राशन कार्ड बनवाने के लिए मंत्री संदीप कुमार के पास गई थीं जहां संदीप ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई. महिला का आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला हुआ था और जिसके कारण उसे आगे का कुछ भी याद नहीं रहा.
 
महिला ने आरोप लगाया कि संदीप कुमार ने राशन कार्ड भी नहीं बनवाया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी इज्जत लूट ली. महिला ने कहा है कि संदीप कुमार ने गलत नीयत से उसके रेप का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया है. सुल्तानपुरी थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा है. महिला के इस आरोप पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि महिला के आरोप बहुॊॊत गंभीर हैं. केजरीवाल ने संदीप कुमार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है.

Tags