Inkhabar

कश्मीर में चुनाव कराने की पाक की कोशिशों पर भड़का भारत

नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित और बाल्टिस्तान में आठ जून को होने वाले चुनाव पर कड़ा एतराज जताया है.  भारत ने कहा कि देश के इन अभिन्न अंग में पाकिस्तान ऐसा करके वहां अपने जबरन और अवैध कब्जे पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है. विदेश मंत्रालय ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को अपना अभिन्न अंग बताते हुए इन चुनावों को पाकिस्तान का धोखा बताया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2015 16:51:00 IST

नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित और बाल्टिस्तान में आठ जून को होने वाले चुनाव पर कड़ा एतराज जताया है.  भारत ने कहा कि देश के इन अभिन्न अंग में पाकिस्तान ऐसा करके वहां अपने जबरन और अवैध कब्जे पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है.  विदेश मंत्रालय ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को अपना अभिन्न अंग बताते हुए इन चुनावों को पाकिस्तान का धोखा बताया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा,  ‘भारत का रुख स्पष्ट है. गिलगित और बालटिस्तान क्षेत्र सहित समूचा जम्मू-कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न अंग है. ‘गिलगित बालटिस्तान इम्पावरमेंट एंड सेल्फ गवर्मेंट आर्डर’ के तहत गिलगित और बालटिस्तान में 8 जून को हो रहा चुनाव पाकिस्तान द्वारा उन पर अपने जबरन और अवैध कब्जे को छद्म आवरण देने की कोशिश है.’

स्वरूप ने कहा है, ‘क्षेत्र के लोगों को उनका राजनीतिक अधिकार दिए जाने से इनकार किए जाने और इन क्षेत्रों को कब्जाने की पाकिस्तान की कोशिशों से हम चिंतित हैं. पाकिस्तान के संघीय मंत्री का गिलगित और बालटिस्तान का गवर्नर भी होना अपनी कहानी आप कह रहा है.’

Tags