Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हाशिम अंसारी भड़के, बोले मुस्लिम जानते हैं कटियार कौन हैं

हाशिम अंसारी भड़के, बोले मुस्लिम जानते हैं कटियार कौन हैं

अयोध्या मामले में मुख्य पैरोकार रहे हाशिम अंसारी ने भी विनय कटियार को उनके राम मंदिर वाले बयान के लिए आड़े हाथों लिया है. हाशिम ने कहा कि विनय कटियार को अपना बयान वापस लेना चाहिए. अब अयोध्या में उनकी कोई इज्जत नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि वह इस तरह की बहस से खुश नहीं है. अंसारी ने कहा कि मुस्लिम जनता जानती है कि विनय कटियार क्या है और उनके साथ कौन कितने लोग हैं. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2015 06:48:11 IST

लखनऊ. अयोध्या मामले में मुख्य पैरोकार रहे हाशिम अंसारी ने भी विनय कटियार को उनके राम मंदिर वाले बयान के लिए आड़े हाथों लिया है. हाशिम ने कहा कि विनय कटियार को अपना बयान वापस लेना चाहिए. अब अयोध्या में उनकी कोई इज्जत नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि वह इस तरह की बहस से खुश नहीं है. अंसारी ने कहा कि मुस्लिम जनता जानती है कि विनय कटियार क्या है और उनके साथ कौन कितने लोग हैं. 

हाशिम ने कहा कि विनय कटियार के बयान में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि विनय कटियार के बयान से प्रधानमंत्री खुश नहीं होंगे. वहीं, स्वामी हरिदास का कहना है कि हम लोगों को न्याय मिलना चाहिए. राम मंदिर बनना चाहिए. वही, जाफरयाब जिलानी ने इस बयान को बीजेपी की सोची-समझी रणनीति बताया है.

IANS

Tags