Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बौखलाया पाकिस्तान, नवाज शरीफ ने कहा- देश की रक्षा के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं

बौखलाया पाकिस्तान, नवाज शरीफ ने कहा- देश की रक्षा के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं

नई दिल्ली. भारत के एलओसी के पास सर्जिकल आॅपरेशन में कई आतंकियों को मारने की जानकारी देने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. इसी बौखलाहट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि देश की रक्षा के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.   इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर   पाकिस्तान ने भारत की सर्जिकल […]

Director general of military, uri attack, Ranbir Singh, operation India army, surgical strikes, pakistan, uri attack, nawaz sharif
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2016 07:32:21 IST
नई दिल्ली. भारत के एलओसी के पास सर्जिकल आॅपरेशन में कई आतंकियों को मारने की जानकारी देने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. इसी बौखलाहट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि देश की रक्षा के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पाकिस्तान ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की बात भी स्वीकार की है. भारतीय हमले के बाद छटपटा रहे पाकिस्तान ने कहा है कि भारत हमारी शांति की सोच को कमजोरी न समझे।
 
आज सैन्य अभियानों के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि भारतीय सेना ने बीती रात एलओसी के पार सर्जिकल ऑपरेशन किया है. जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं. हमें कल इस बात की पुख्ता जानकारी मिली थी कि ये आतंकी सीमा पार करके भारत में घुसने वाले थे.
 
 
रणबीर सिंह ने यह बात मीडिया को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस मे बताई है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. हमने घुसपैठ की सारी कोशिशें नाकाम कर दी हैं.  

Tags