Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सर्जिकल स्ट्राइक पर सभी दल हुए एक, कहा- हम मोदी सरकार के साथ

सर्जिकल स्ट्राइक पर सभी दल हुए एक, कहा- हम मोदी सरकार के साथ

पूंछ और उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 38 आतंकियों को ढ़ेर कर के लिया है. इसमें पाकिस्तान के दो सैनिक भी मारे गए हैं. भारतीय फौज के स्पेशल कंमांडो दस्ते ने इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें सभी दलों ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सरहाना की है.

Uri terrorist attack, India, Pakistan, terrorists, Pakistan Army, Indian army, special Kanmmando, Home Office, all-party meeting, Congress, Ghulam Nabi Azad, Modi government, CPI, Sitaram Yechury, terror camps, Lashkar -tayba, 25 special commandos, Defence Minister, Manohar Parrikar, NSA, Ajit Doval, DGMO, Surgical Strike, Latest News, Pakistan, Indian Army,  LoC,  Surgical Strike by India, Line of Control, DMRO,  India News, Indian Army, Surgical Strikes in Pakistan, Breaking News, Jammu and Kashmir, Kashm
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2016 12:25:59 IST
नई दिल्ली. पूंछ और उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 38 आतंकियों को ढ़ेर कर के लिया है. इसमें पाकिस्तान के दो सैनिक भी मारे गए हैं. भारतीय फौज के स्पेशल कंमांडो दस्ते ने इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें सभी दलों ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सरहाना की है और कहा है कि हम मोदी सरकार के साथ हैं पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी हो गया था.
 
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि केंद्र सरकार ने हमें भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी थी. हम भारतीय सेना को बधाई देना चाहते हैं और पाकिस्तान को बताना चाहते हैं कि अगर फिर से भारत की तरफ से देखा तो इससे भी बुरा हाल होगा.
 
वहीं सीपीआई के नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि हम आतंक के खिलाफ सरकार के हर कदम का समर्थन करते हैं, हमे बताया गया था कि कैसे हमारी बहादुर भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसरकर आतंकी कैंप तबाह किए. 
 
 
लश्कर-ए-तैयबा के थे आतंकी
बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार रात 12.30 बजे से 4.30 बजे तक यह ऑपरेशन चलाया गया.  सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए 7 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया, साथ ही 38 आतंकियों को भी मार गिराया. भारतीय सेना की कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं. . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे.
 
 
25 स्पेशल कमांडोज ने पूरा किया ऑपरेशन
बता दें कि ये ऑपरेशन भारत के 25 स्पेशल कमांडोज ने पूरा किया था. इन कमांडोज ने लीपा, केल, टट्टापानी और भिंबेर के पास बने लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया. भारतीय सेना ने अलग-अलग जगहों पर  एक ही समय में बने 3 कैंप्स का खात्मा किया. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, NSA अजीत डोभाल, सेना प्रमुख और DGMO ने पूरी रात सर्जिकल ऑपरेशन को मॉनीटर किया.
 
सर्जिकल स्ट्राइक में सेना गुपचुप तरीके से सीमा के पार जाकर ऑपरेशन को अंजाम देती है. अमेरिका ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को भी ऐसे ही मारा था. 
 
 
पहली बार सेना ने LOC पार की
भारत पाकिस्तान के बीच 1949 में कराची एग्रीमेंट के बाद सीजफायर लागू हुआ था. तब से 775 किमी की रेखा सीजफायर लाइन कहलाने लगी. 1971 में इसे LOC नाम दिया गया. तब से अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारी भारतीय सेना ने LOC पार किया है.
 

भारतीय सेना ने पहली बार कबूला

यह भी पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में भारत ने पहली बार खुलकर कबूल की है. हालांकि भारतीय सेना कई बार पाकिस्तान में ऐसे ऑपरेशन कर चुकी है लेकिन कभी ऐलान नहीं किया. पिछले साल म्यांमार में जब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था, तब भारत ने खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा था. 

Tags