Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंपोर में सेना पर हमला करने वाले आतंकी नाव के जरिए पहुंचे थे कश्मीर

पंपोर में सेना पर हमला करने वाले आतंकी नाव के जरिए पहुंचे थे कश्मीर

कश्मीर में श्रीगनर से 15 किमी. दूर पंपोर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकी एक सरकारी इंस्टीट्यूट की इमारत में छुपे हैं. इस हमले में एक जवान के मारे जाने की खबर है.

pampore attack, terrorist, indian army, uri attack, surgical strike, srinagar, kashmir news, pakistan, line of control, pok, india surgical strike
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2016 08:00:47 IST
श्रीनगर. कश्मीर में श्रीगनर से 15 किमी. दूर पंपोर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकी एक सरकारी इंस्टीट्यूट की इमारत में छुपे हैं. इस हमले में एक जवान के मारे जाने की खबर है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यह हमला सोमवार सुबह एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की इमारत से हुआ. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने इस इमारत तक पहुंचने के लिए नावों का इस्तेमाल किया था. वह पाकिस्तान की ओर से झेलम नदी के रास्ते यहां तक पहुंचे थे. 
 
सुरक्षा बलों ने घेरा इलाका
इसके बाद आतंकियों ने इंस्टीट्यूट के अलग-अलग हिस्सों में आग लगा दी, जिससे कि सुरक्षा बल वहां पहुंच जाएं. जब सुरक्षा बल वहां पहुंचे तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई. सुबह से ही वहां से धमाकों की आवाज आ रही है.
 
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इमारत में दो या तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका हैं. भारत की पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद खुफिया ए​जेंसियां भारत में आतंकी हमले को लेकर चेतावनी दे चुकी हैं.

Tags