Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम मंदिर मामले पर बोले स्वामी, मोदी सरकार रोजाना सुनवाई की अपील करे

राम मंदिर मामले पर बोले स्वामी, मोदी सरकार रोजाना सुनवाई की अपील करे

उत्तर प्रदेश चुनाव नजदीक आते-आते अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है. अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले पर कहा है कि मोदी सरकार को राम मंदिर को लेकर रोज अपील करनी चाहिए.

Subramanian swamy, BJP, Ayodhya, Ramayan Museum, upelection2017, PM Modi, Akhilesh Yadav, Narendra Modi, SP
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2016 18:20:00 IST
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश चुनाव नजदीक आते-आते अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है. अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले पर कहा है कि मोदी सरकार को राम मंदिर को लेकर रोज अपील करनी चाहिए.
 
उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार ने रोज इस मामले की अपील की थी, हाई कोर्ट में मनमोहन सरकार की अर्जी पर जल्द फैसला आया था. उन्होंने कहा कि मामले पर रोजाना सुनवाई होनी चाहिए. 
 
विनय कटियार ने कहा लॉलीपाप है
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से अयोध्या में रामायण म्यूजियम बनाने के फैसले पर बीजेपी सांसद विनय कटियार ने ही इसे एक ‘लॉलीपाप’ करार दे दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को ये सब करने की बजाए राम मंदिर बनाने की कोशिश करनी चाहिए.
 
बता दें कि बीजेपी जहां रामायण म्यूजियम बनाने की बात कर रही है तो वहीं प्रदेश की अखिलेश सरकार इंटरनेशनल थीम पार्क का निर्माण कराएगी. यूपी में चुनाव आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों को ‘भगवान राम’ याद आ गए हैं. 
 

Tags