Inkhabar

योग विवाद पर राजनाथ ने कहा, योग को किसी मजहब से ना जोड़े

देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि योग को मजहब से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. राजनाथ ने कहा कि  इस पर अनावश्यक विवाद नहीं खड़ा होना चाहिए. राजनाथ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक संप्रदाय  योग में किए जाने वाले सूर्य नमस्कार पर आपत्ति जता रहा हैं. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2015 12:49:30 IST

लखनऊ. देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि योग को मजहब से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. राजनाथ ने कहा कि  इस पर अनावश्यक विवाद नहीं खड़ा होना चाहिए. राजनाथ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक संप्रदाय  योग में किए जाने वाले सूर्य नमस्कार पर आपत्ति जता रहा हैं. 

राजनाथ ने यह बयान  अपने ससंदीय क्षेत्र लखनऊ में दिया. राजनाथ ने अपने ससंदीय क्षेत्र में 176 परियोजनाओं के शिलान्यास और 12 का लोकार्पण किया.  इस मौके पर उन्होंने कहा कि लखनऊ के बाहरी इलाको पर 300 करोड़ की लगत से रिंग रोड बनेगी और यह काम महज 30 महीने में पूरा कर किया जाएगा.

उनके साथ पूर्व सांसद लाल जी टंडन भी मौजूद रहे. अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आए राजनाथ सिंह ने इंदिरा नगर के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज में अपनी सांसद निधि के कार्यो के शिलान्यास और लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने विकास कार्य में सहयोग करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की.

Tags