लखनऊ. यादव परिवार में मचे घमासान का असर पार्टी में दिखने लगा है. नेताओं ने अपने-अपने खेमे तय कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव थोड़ी ही देर में प्रेस कांन्फ्रेंस कर वाले हैं जिसमें वह कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
अब तक किसने क्या कहा
1- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वह नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के उत्तराधिकारी हैं. जो हमारे बीच में आएगा वह बाहर जाएगा.
2- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि वक्त आ गया है कि हमें अखिलेश यादव का साथ देना चाहिए. जो लोग सुलह करा रहे हैं वह खुद भी बेईमान हैं.
3- रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि हमें सीएम के फैसले का सम्मान करना चाहिए.
4- आजम खान ने अमर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मालुम था कि अमर सिंह की वजह से पार्टी को नुकसान होगा. वहीं शिवपाल की बर्खास्तगी पर आजम ने कहा कि यह सीएम का विशेषाधिकार है कि वह किसे पार्टी में रखें और किसे न रखें.