Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘जिनके पास साइकिल नहीं थी वो आज फॉर्च्युनर पर हैं, अमर सिंह के पैर की धूल भी नहीं हो तुम लोग’

‘जिनके पास साइकिल नहीं थी वो आज फॉर्च्युनर पर हैं, अमर सिंह के पैर की धूल भी नहीं हो तुम लोग’

यादव परिवार में चल रहे झगड़े को सुलझाने के लिए बुलाई गई समाजवादी पार्टी की बैठक में शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला है. उनकी बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार का अंदर झगड़ा किस हद तक आगे जा चुका है.

Shivpal Singh Yadav, Mulayam Singh Yadav, Akhilesh Yadav, Yadav family feud, UP chief minister, Samajwadi Party
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2016 06:34:11 IST

लखनऊ. यादव परिवार में चल रहे झगड़े को सुलझाने के लिए बुलाई गई समाजवादी पार्टी की बैठक में शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला है. उनकी बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार का अंदर झगड़ा किस हद तक आगे जा चुका है.

शिवपाल की बड़ी बातें’

1- हमने नेता जी के साथ पार्टी को खड़ा करने में साइकिलों से दौरा किया है. इस समाजवादी पार्टी गरीबों की पार्टी है. 

2- लेकिन आज नेता, मंत्री विधायक जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. जिनके पास साईकिल नहीं थी वो आज फार्च्युनर में घूम रहे हैं. नेता जी आप हमें आदेश दें हम ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर कर देंगे. अब हम ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.

3- आज मुख्तार अंसारी को लेकर निशाना साधा जा रहा है. आप लोकसभा चुनाव में मोदी को टक्कर देने वाले थे. लेकिन रामगोपाल यादव ने दिल्ली में बीजेपी से मिलकर आपको कमजोर कर दिया. 

4- मेरे पास जो विभाग थे उनके कामों की तारीफ विपक्ष भी कर रहा है. मुख्यमंत्री जी बताएं कि क्या मैंने उनकी सरकार में अच्छा काम नहीं किया है.

5- अमर सिंह ने पार्टी के लिए बहुत काम किया है. अमर सिंह के पैरों की धूल नहीं हो तुम लोग.

6- मैंने मंत्री रहते एक-एक जिले का कई बार दौरा हेलिकॉप्टर किया है. (पीछे से आवाज आई कि हेलिकॉप्टर से किसका था तो शिवपाल ने पूछा क्या तुम्हारे बाप का था)

7-  आज जब चुनाव की बात हो रही है तो ऐसी बातें हो रही हैं. मैंंने हमेशा नेता जी का आदेश  माना है. जब अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था तो मैं उनका स्वागत करने एयरपोर्ट करने गया था.

8- सिर्फ नारों से चुनाव नहीं जीता जाता है. इस पार्टी को खड़ा करने में बहुत लोगों का हाथ रहा है.

9- अखिलेश यादव ने अलग पार्टी बनाने की बात कही है यह बात मैं गंगाजल उठाकर कह सकता हूं. अपने बेटे के सर पर हाथ रखकर कह सकता हूं.

10- रामगोपाल की दलाली अब पार्टी में नहीं चलेगी.  पार्टी में अब गुंडों, धूर्तों की भरमार है. मैं एक-एक का  नाम बता सकता हूं.

11- नेता जी अब वक्त आ गया है कि अब आप नेतृत्व संभालें.

 

Tags