Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जासूसी में पकड़े गए पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफर को भारत छोड़ने का आदेश

जासूसी में पकड़े गए पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफर को भारत छोड़ने का आदेश

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की सुबह जासूसी के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ को राजनयिक छूट के कारण छोड़ दिया है. महमूद अख्तर नाम के कर्मचारी को दिल्ली पुलिस ने खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद पकड़ा था.

Pakistan high commission, espionage, Mahmud akhtar, Abdul basit, Delhi police, Crime branch, Intelligence Bureau, BSF,
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2016 05:43:13 IST
नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच दिल्ली में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को चिड़ियाघर के गेट के पास से एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके पास भारतीय सुरक्षा अभियान और बीएसएफ दस्तावेज बरामद हुए हैं.
 
पकड़े गए आरोपी का नाम महमूद अख्तर है. जो पाकिस्तान उच्चायोग का कर्मचारी है. पूछताछ में पता चला है कि पिछले डेढ़ सालों से वह भारत में रहकर गुप्त जानकारियों को पाकिस्तान पहुंचा रहा था.
 
इतने ही नहीं इस काम में उसकी मदद दो भारतीय भी कह रहे थे. पुलिस ने इन दोनों लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम मौलाना रमजान और सुभाष जांगिड़ के रूप में हुई है. दोनों ही राजस्थान के रहने वाले हैं. अख्तर इन लोगों से पैसा लेकर जानकारी इकट्ठा करता था.
 
फिलहाल इस मामले में महमूद अख्तर को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है क्योंकि उसे ‘राजनयिक संरक्षण’ मिला हुआ है. वहीं पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुलाकर सारी जानकारी दे दी गई है. भारत की ओर से उस जासूस को तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा गया है.
 
गुजरात और सरक्रीक से जुड़े थे दस्तावेज
मिली जानकारी के मुताबिक महमूद अख्तर के पास गुजरात और सरक्रीक पर सुरक्षा और वहां तैनात बीएसएफ से जुड़े दस्तावेज थे. इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुजरात से सटी पाकिस्तान सीमा पर भी आतंकवादियों की नजर है. 
 

 

Tags