Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चाहिए होम लोन तो तुरंत करें इन बैंकों से संपर्क, घटा दी हैं ब्याज दरें

चाहिए होम लोन तो तुरंत करें इन बैंकों से संपर्क, घटा दी हैं ब्याज दरें

अगर आप घर खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन मौका है. तीन बैंकों ने अपनी होम लोन की ब्याज दरों में कमी करने की घोषणा कर दी है.

state bank of india, hdfc bank, icici bank, home loan, interest rates, loan, bank loan, business news
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2016 10:07:40 IST
नई दिल्ली. अगर आप घर खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन मौका है. तीन बैंकों ने अपनी होम लोन की ब्याज दरों में कमी करने की घोषणा कर दी है. 
 
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी और निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 0.15 फीसद कटौती करने की घोषणा की है. स्टेट बैंक ने ब्याज दर घटाकर 9.15 फीसद कर दी है. महिलाओं के लिए यह दर 9.10 प्रतिशत रखी गई है. 
 
दूसरे बैंक भी घटा सकते हैं दरें
नई ब्याज दरों के बाद एचडीएफसी बैंक महिलाओं को 75 लाख रुपये तक का होम लोन 9.15 फीसदी और अन्य ग्राहकों को 9.20 फीसद ब्याज दर पर देगा. हालांकि, इस मामले में आईसीआईसीआई बैंक की दरें थोड़ी ज्यादा हैं. यह वेतनभोगियों को होम लोन 9.35 फीसद की ब्याज दर से घटाकर 9.20 फीसद पर दे रहा है.
 
बैंकों में नई ब्याज दरें दो नवंबर से लागू हो गई हैं. बैंक ने एक नवंबर को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लैडिंग रेट में 0.1 फीसद की कटौती की थी. विश्लेषकों का मानना है कि इन बैंकों के ब्याज दरें घटाने से अन्य बैंकों पर भी दबाव बनेगा. 

Tags