Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 बड़ी बातें

देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश के कुछ गंभीर विषयों पर आपसे बात करना चाहता हूं. 8 नवंबर-9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है.

PM Modi, india, 500 rupee note, 1000 rupee note, black money, PM address to nation, indian currency, indian rupees, forge indian currency, modi address, PM modi address, modi live, PM modi live, modi adress nation
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2016 15:21:58 IST
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश के कुछ गंभीर विषयों पर आपसे बात करना चाहता हूं. 8 नवंबर-9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है. 
 
10 बड़ी बातें…
 
  1. 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे. 
  2. 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं. ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी.
  3. किसी कारणवश अगर आप 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो आपको एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा.
  4. पुराने नोट बदलने के लिए पहचान पत्र दिखाकर नोट लें
  5. 1 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे.
  6. इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे.
  7. काला धन, जाली नोट और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी.
  8. 31 मार्च 2017 तक शपथ फार्म के साथ 500, 1000 के नोट जमा किए जाएंगे
  9. कल सारे बैंक आम आदमी के लिए बंद रहेंगे
  10. ATM से एक दिन में 2 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे

Tags