Inkhabar

RBI के बाद अब जेटली बोले, 2000 के नोट में चिप होने की बात गलत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐलान के अनुसार कल रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं, लेकिन नोट बंद होने के साथ ही 2000 रुपये के नोट चलना शुरू हो जाएंगे. 2000 रुपये के नोट को लेकर यह कहा जा रहा था कि इसमें जीपीएस चिप भी लगी होगी, जिसे आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खारिज कर दिया है.

Arun Jaitely, RBI, 2000 Note, Special Nano Gps Chip, gold, silver, Price, price hike, congress, Randeep Singh Surjewala, Narendra Modi, 500 rupee, 1000 rupee, Currancy Ban, India, Pranab Mukherjee, addressed, Nation, urjit patel, rbi, black moneyrjee, black money
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2016 13:26:27 IST
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐलान के अनुसार कल रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं, लेकिन नोट बंद होने के साथ ही 2000 रुपये के नोट चलना शुरू हो जाएंगे. 2000 रुपये के नोट को लेकर यह कहा जा रहा था कि इसमें जीपीएस चिप भी लगी होगी, जिसे आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खारिज कर दिया है.
 
जेटली ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट में चिप होने की बात गलत है. जेटली के अलावा खुद आरबीआई ने नोटों में इस तरह की किसी भी तकनीक के होने से इनकार किया है. 
 
बता दें कि इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाना मुमकिन भी नहीं है. ऐसा कहा जा रहा था कि यह एनजीसी तकनीक पर आधारित होगी. जिसे हम आम तौर पर मॉल्स आदि में सामान पर लगे एक बैच के रूप में देखते हैं. इस बैच के संग मॉल से सामान को बाहर ले जाने से अलार्म बजने लगता है.
 
मंगलवार से पहले ही व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया पर 2000 के नए नोट की फोटो वायरल हो रही थी. इतना ही नहीं उस समय वायरल हो रही तस्वीर के साथ यह भी बताया जा रहा था कि 2000 के इस नए नोट में नैनो जीपीएस चिप भी होगी. ऐसे में जब 2000 के नोट की उस अफवाह ने रात 12 बजे के बाद हकीकत का रूप लिया तब नैनो जीपीएस चिप की अफवाह फिर से उड़ने लगी.

Tags