Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी की आड़ में मोदी सरकार ने किया महाघोटाला, हमारे पास हैं सबूत : केजरीवाल

नोटबंदी की आड़ में मोदी सरकार ने किया महाघोटाला, हमारे पास हैं सबूत : केजरीवाल

केंद्र सरकार के द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने पर केजरीवाल ने गंभीर आरोप लगाये हैं. केजरीवाल ने कहा कि बड़े नोट बंदी की आड़ में केंद्र सरकार ने महा घोटाला किया है. जिसके उनके पास सबूत हैं.

Delhi, CM, PM, PMModi, Arvind Kejriwal, Surgical Strike, Black Money, Note Ban, Demonetisation, rs 500 and 1000 notes,
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2016 05:58:09 IST
नई दिल्ली. केंद्र सरकार के द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने पर केजरीवाल ने गंभीर आरोप लगाये हैं. केजरीवाल ने कहा कि बड़े नोट बंदी की आड़ में केंद्र सरकार ने महा घोटाला किया है. जिसके उनके पास सबूत हैं. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि 8 नवंबर को ऐलान से पहले पीएम ने अपने दोस्तों और बीजेपी के लोगों को इसके बारे में जानकारी दे दी थी और उनके काले धन को सफेद किया जा चुका है.
 
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों को नोटबंदी होने का पता पहले ही चल गया था. उन्होंने कहा कि 8 नवंबर से पहले मोदी जी ने अपने दोस्तों और बीजेपी के लोगों को सतर्क कर दिया था और उन्होंने अपना माल ठिकाने लगा दिया. मीडिया में यह खबर दिखाई जा रही है कि पिछले एक क्वार्टर में बैंको में बड़े पैमाने पर पैसा जमा किया गया, जिससे बहुत बड़ा शक पैदा होता है. जुलाई से सितम्बर के बीच बड़े स्तर पर पैसे जमा करवाये गये जबकि कई महीनो से डिपॉजिट नीचे जा रहे थे, यह पैसा किसका पैसा था?
 
केजरीवाल ने दावा किया कि उनके पास सरकार के खिलाफ सबूत हैं. अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बैन करके बड़ा घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि उनके पास एक वीडियो है जिसमें तमाम आंकड़े दर्ज हैं. केजरीवाल का दावा है कि आंकड़े सरकार की पोल खोलते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटों पर पाबंदी लगाए जाने से पहले ही बीजेपी के नेताओं को इसकी जानकारी थी और उन्होंने समय रहते अपना काला धन ठिकाने लगा दिया है.
 
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की लोगों ने कालेधन को ठिकाने लगाया. डॉलर को 2000 के नोट से बदला जा रहा है. भारी मात्रा में पैसे बैंक में डिपॉजिट हो रहे थे. कालेधन वाले सोना, डॉलर खरीद रहे हैं.
 

Tags