Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी: राज्यसभा में आनंद शर्मा ने PM पर साधा निशाना, मायावती ने उठाई JPC जांच की मांग

नोटबंदी: राज्यसभा में आनंद शर्मा ने PM पर साधा निशाना, मायावती ने उठाई JPC जांच की मांग

संसद का शीतकालीन सत्र आज (बुधवार) से शुरु हो गया है. लोकसभा की कार्यवाही आज नहीं रहे पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा में नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने सरकार का भारी विरोध और हंगामा किया. नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट नजर आ रहा है. कांग्रेस ने वैश्विक पटल पर देश का नाम खराब करने का आरोप लगाया.

Winter Session, Parliament, Opposition, Rupee, Demonetisation, Anand Sharma, Mayawati, Congress, BSP, JPC Inquiry
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2016 07:19:05 IST
नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र आज (बुधवार) से शुरु हो गया है. लोकसभा की कार्यवाही आज नहीं रहे पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा में नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने सरकार का भारी विरोध और हंगामा किया. नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट नजर आ रहा है. कांग्रेस ने वैश्विक पटल पर देश का नाम खराब करने का आरोप लगाया.
 
कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश का किसान, मजदूर और आम आदमी परेशान है. किसान को बीज के लिए पैसे चाहिए. आज किसान बैंक में 2000 के लिए लाइन में खड़ा है. किसान धोती में क्रेडिट कार्ड नहीं रखता है. सरकार ने सभी को अपराधी बना दिया. भारत को कालाबाजारियों का देश बना दिया गया है. 
 
आनंद शर्मा ने केंद्र सरकार पर देश का नाम खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से वैश्विक पटल पर देश का नाम खराब हुआ है.  शर्मा ने कहा कि इससे ये संदेश गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था काले धन से ही चलती है. 
 
आनंद शर्मा ने नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी यूनियनों को फैसला लीक किया गया. बैंक से कैस निकासी पर रोक क्यों है? नोटबंदी से बेटियों की शादियां तक रुकी हैं. गरीब की लाश अस्पतालों में फंसी है. 
 
कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मायावती ने नोटबंदी की जेपीसी के द्वारा जांच कराने की मांग की. मायावती ने कहा कि ये बड़ा संवेदनशील मुद्दा है. उन्होंने मांग की कि पीएम मोदी को इस मुद्दे पर राज्यसभा में आकर बहस में भाग लेना चाहिए. 
 
 

Tags