Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली NCR सहित हरियाणा, और राजस्थान में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली NCR सहित हरियाणा, और राजस्थान में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली एनसीआर हरियाणा और राजस्थान सहित उत्तर भारत में आज सुबह साढ़े चार बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई. भूकंप के झटके से पूरा एनसीआर दहल गया. जैसे ही लोगों को झटकों का पता चला वे तुरंत घरों से बाहर निकल आए.

Earthquake, Delhi NCR, 4.2 Magnitude, North India, Haryana Bawal, Tremors, Felt, Richter Scale, Felt,
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2016 01:08:01 IST
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर हरियाणा और राजस्थान सहित उत्तर भारत में आज सुबह साढ़े चार बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई. भूकंप के झटके से पूरा एनसीआर दहल गया. जैसे ही लोगों को झटकों का पता चला वे तुरंत घरों से बाहर निकल आए.
 
अभी किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. राजस्थान के अलवर और जयपुर में भी भुकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रेवाड़ी के पास बावल बताया जा रहा है जो हरियाणा से करीब 100 किलोमीटर की दूरीर पर है. 
 
कुछ लोग नींद में थे इस वजह से झटकों को महसूस नहीं कर पाए लेकिन बाद में जैसे ही उन्हें पता चला वे भी घरों से निकलकर बाहर आ गए. भूकंप के झटके लगभग एक मिनट तक रहे. जिससे घरों के पंखे और सामान हिलने लग. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई है. झटके इतनी तेज थे की लोग नींद से जाग गए. 

Tags