Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्र सरकार पर फिर भड़कीं ममता, नोटबंदी को बताया मनमाना कदम

केंद्र सरकार पर फिर भड़कीं ममता, नोटबंदी को बताया मनमाना कदम

नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

West Bangal, Chief Minister, Mamata Banerjee, Attack, Modi Govt, Demonetisation, Whimsical
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2016 09:04:11 IST
कोलकाता. नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही ममता ने केंद्र सरकार के इस कदम को मनमाना और जनता को परेशान करने वाला करार दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर काले धन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है. 
 
केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला केवल एक घोषणा भर है, जिससे लोग भ्रमित हो सकें. उन्होंने कहा कि इससे काले धन का पता लगाने में सरकार को कोई मदद तो नहीं मिली बल्कि आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई.
 
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि वे इस मामले पर लोगों की दिक्कतों पर ध्यान दे. ममता बनर्जी ने कहा कि ने चाहती हैं कि विपक्ष एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़े. और समूचा विपक्ष इस मामले पर एक साथ दिख रहा है.

Tags