Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हादसे में मारे गए 37 लोगों की शव की हुई पहचान, कानपुर ट्रेन हादसे पर अपडेट

हादसे में मारे गए 37 लोगों की शव की हुई पहचान, कानपुर ट्रेन हादसे पर अपडेट

रविवार को कानपुर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ. इंदौर-पटना एक्सप्रेस में घायल यात्रियों को कानपुर देहात के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में अब तक 116 लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

India News Show, India News, Special Coverage, Patna Indore Express, list of injured passengers, Kanpur, Pukhrayan, Patna-Indore express Derails, Indore-Patna Express Kanpur TrainTragedy, Indore Patna Express, Kanpur Victims of Train Accident, Casulty in Kanpur
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2016 16:58:39 IST

नई दिल्ली. रविवार को कानपुर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ. इंदौर-पटना एक्सप्रेस में घायल यात्रियों को कानपुर देहात के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में अब तक 116 लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. कानपुर रेल हादसे पर सारे अपडेट बताएंगे इंडिया न्यूज पर.

हादसे में मारे गए 37 लोगों के शव की पहचान हुई. यूपी से 18, एमपी से 10, बिहार से 4 लोग थे. गुजरात-महाराष्ट्र से एक-एक मृतक की पहचान हुई है. शुरुआती जांच में हादसे की वजह रेल ट्रैक में दरार बताई गई है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच के आदेश दिए है. इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे. हादसे के बाद से झांसी-कानपुर रुट बाधित हो गए हैं. इस रुट की 6 ट्रेन रद्द कि गई हैं और 13 ट्रेनों के रुट बदले गए हैं.

Tags