Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी को लेकर PM पर बरसीं मायावती, कहा- गरीबों को पीड़ा में देख खुश होते हैं मोदी

नोटबंदी को लेकर PM पर बरसीं मायावती, कहा- गरीबों को पीड़ा में देख खुश होते हैं मोदी

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. मयावती ने कहा है कि देश के गरीबों को पीड़ा में देख कर पीएम मोदी को बहुत अच्छा लगता है.

Mayawati, Prime minister, Narendra Modi, Demonetization, 500 rs note, 1000 rs note, BSP, Note ban, Currency ban, BJP, Black money
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2016 07:13:36 IST
नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. मयावती ने कहा है कि देश के गरीबों को पीड़ा में देख कर पीएम मोदी को बहुत अच्छा लगता है.
 
उन्होंने कहा, ‘जब देश के अंदर गरीब लोग किसी पीड़ा में होते हैं तो पीएम मोदी को बहुत अच्छा लगता है.’ उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठ को खुश होता देख कर पीएम की खुशी कई गुना बढ़ जाती है. 
 
मायावती ने कहा कि पीएम मोदी नोटबंदी के मुद्दे पर सदन में बयान क्यों नहीं देते हैं. बीएसपी प्रमुख ने कहा है कि बीजेपी को जनता माफ नहीं करेगी. इतना ही नहीं मायावती ने यह भी कहा है कि बीजेपी ने अपने कालेधन को पहले ही ठिकाने लगा दिया था.
 
 
मायावती ने कानपुर रेल हादसे पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि रेल हादसे के लिए रेल मंत्री नहीं प्रधानमंत्री की पूंजीवादी नीतियां और उनकी कार्यशैली जिम्मेदार है. बुलेट ट्रेन पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री को बुलेट ट्रेन में पैसे लगाने की जगह पटरियां ठीक कराने में ध्यान देना चाहिए.
 
बता दें कि मायावती के साथ-साथ कांग्रेस, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसले का विरोध कर रहे हैं और इस मुद्दे पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Tags