Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विजय माल्या पर कसा शिकंजा, ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई का एक और कदम

विजय माल्या पर कसा शिकंजा, ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई का एक और कदम

सीबीआई ने ब्रिटेन से शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरु कर दी हैं और इस दिशा में कदम बढाया है. इसी के साथ माल्या पर शिकंजा कसना शुरु हो गया है.

Vijay Mallya, CBI, Britain, SBI, Extradition Appeal, Kingfisher Airlines, Lookout Circular, Warrant, IDbI Bank
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2016 03:33:55 IST
नई दिल्ली. सीबीआई ने ब्रिटेन से शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरु कर दी हैं और इस दिशा में कदम बढ़ाया है. इसी के साथ माल्या पर शिकंजा कसना शुरु हो गया है.
 
बता दें कि बैंकों का हजारो करोड़ का कर्ज लेकर माल्या विदेश चला गया है. लोन धोखाधड़ी के इस मामले में माल्या के खिलाफ मुंबई की एक अदालत से गैरजमानती वारंट जारी हुआ था. सीबीआई उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में जुट गई है. शराब कारोबारी माल्या दो मार्च को देश छोड़कर चला गया था और उसके बाद से  लौटा नहीं है. 
 
सीबीआई ने 16 अक्टूबर 2015 को माल्या के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की अपील की थी.  अब सीबीआई ने ब्रिटेन से माल्या को वापस देश लानें का अनुरोध किया है. उसके लिए सीबीआई ने औपचारिक प्रक्रिया शुरु कर दी है.
 
खबर है कि सीबीआई आईडीबीआई बैंक के शीर्ष अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है. माल्या की कंपनी को आईडीबीआई बैंक ने 900 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था. माल्या को कई बार कहा गया कि वे जांच में सहयोग करे इसके बावजूद वह ऐसा नहीं कर रहा और वापस नहीं लौट रहा है. माल्या ने कई दूसरे बैंकों से कुल मिलाकर अभी तक 9000 करोड़ का कर्ज लिया है. 
  
 

Tags