Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम के भावुक होने पर राहुल ने कसा तंज, कहा- संसद में आकर भावनाएं दिखाएं मोदी

पीएम के भावुक होने पर राहुल ने कसा तंज, कहा- संसद में आकर भावनाएं दिखाएं मोदी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें संसद में आकर भावुक होना चाहिए. राहुल ने यह बात लोकसभा स्थगित होने के बाद संसद के सामने कही.

Rahul Gandhi, Congress, Parliament, Rajyasabha, Loksabha, Narendra Modi, Prime minister, PM Modi, House, Emotions, Demonetisation, Notebandi
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2016 08:14:39 IST
नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें संसद में आकर भावुक होना चाहिए. राहुल ने यह बात लोकसभा स्थगित होने के बाद संसद के सामने कही.
 
उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी को संसद में आकर अपनी भावनाएं दिखानी चाहिए. पहले सदन में आएं फिर देखता हूं कि मोदी जी पर कौन सा इमोशन दिखता है.’
 
 
राहुल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री हाउस में आएंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी को अपनी भावनाएं दिखाने के लिए संसद में आना चाहिए, फिर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’
 
 
बता दें कि बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा था कि नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक के साथ न जोड़ा जाए. यह फैसला गरीबों के हित में लिया गया है.
 
इसके अलावा मोदी गोवा में भी भाषण देने के दौरान भावुक हो गए थे, जिस पर आज राहुल गांधी ने दूध का दूध और पानी का पानी होने की बात कही थी. इससे पहले भी राहुल ने कहा था कि जब हम कुछ और बोलेंगे तो पीएम और अधिक भावुक हो जाएंगे. 

Tags