Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू ने मोदी को बताया ‘गजबे आदमी’, कहा- देश के PM हैं, भूल क्यों जाते हैं

लालू ने मोदी को बताया ‘गजबे आदमी’, कहा- देश के PM हैं, भूल क्यों जाते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल बठिंडा में एम्स के शिलान्यास के दौरान सभा को संबोधित किया था, जिस पर अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें गजब का आदमी बताया है.

Lalu Prasad Yadav, RJD, Prime minister, Bathinda Rally, PM Modi, indus water treaty, Notebandi, Demonetisation, Bihar
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2016 03:49:44 IST
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल बठिंडा में एम्स के शिलान्यास के दौरान सभा को संबोधित किया था, जिस पर अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें गजब का आदमी बताया है.
 
लालू ने ट्वीट कर कहा है कि वह गजब के आदमी हैं, वह देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन यह बाद वह भूल क्यों जाते हैं. आरजेडी प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘ये तो गजबे आदमी हैं. चुनाव के वक्त ही रिश्तेदारी निकलता है. क्या दूसरे राज्यों से पानी का रिश्ता है? देश के पीएम हो, भूल क्यों जाते हो.’
 
बता दें कि कल पीएम मोदी ने बठिंडा में कहा था कि उनका पंजाब से खून का रिश्ता है, उनका जन्म भले ही गुजरात में हुआ हो, लेकिन उन्हें पंजाब की सेवा करने का कई बार मौका मिला. प्रधानमंत्री की इसी बात पर लालू ने यह ट्वीट किया है. 
 
इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव कई बार पीएम मोदी को लेकर ट्विटर पर विरोध जता चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले का कड़ा विरोध जताते हुए ट्वीट किया था कि इस फैसले से गरीबों को परेशानी हो रही है. 
 
लालू ने ट्वीट कर कहा था कि पीएम मोदी देश के ‘अंकल पोड्जर’ हैं. उन्होने कहा, ‘मोदी जी देश के ‘अंकल पोड्जर’ है. जो किसी काम को आरंभ करते हैं, लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है. फिर दोष औरों को देते हैं.’
 
ये रहे लालू के वो ट्वीट्स जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को बताया है अंकल पोड्जर
 

Tags