Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हम भ्रष्टाचार और काला धन बंद कर रहे हैं और विपक्ष ‘भारत बंद’: PM मोदी

हम भ्रष्टाचार और काला धन बंद कर रहे हैं और विपक्ष ‘भारत बंद’: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन रैली को संबोधित किया. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की. उन्होंने कहा गन्ना किसानों का 2014-15 में 22 हजार करोड़ बकाया था.

Demonetisation, Bharat bandh, Narendra Modi‬, ‪Kushinagar Rally, BJP, parivartan rally, Modi Kushinagar visit, UP election 2017, Akhilesh Yadav government, Akhilesh Yadav, PM Modi, PM Modi Kushinagar rally, BJP Parivartan Yatra, Kushinagar News, UP News
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2016 08:54:31 IST
कुशीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन रैली को संबोधित किया. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की. उन्होंने कहा गन्ना किसानों का 2014-15 में 22 हजार करोड़ बकाया था, हमारी सरकार आने के बाद अब सिर्फ इतना बचा है जिसे आप लोग उंगलियों पर गिन सकते हैं. एक तरफ हम काले धन और भ्रष्टाचार के सारे रास्ते बंद करने में लगे हैं लेकिन कुछ लोग ‘भारत बंद’ करने में लगे है.
 
 
‘मैं आपका कर्ज चुकाने आया हूं’
पीएम मोदी चीनी मिल के मालिक मेरे पास पैकेज लेने आए थे, मैंने कहा -पैकेज लेने की आपकी आदत पुरानी है, लेकिन मोदी नया है, वो जमाना चला गया जब सरकारें मानती थीं कि वह देने वाले हैं. हम तो आपके सेवक हैं, सेवा-भाव से आपकी समस्याओं को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है, जनता-जनार्दन देने वाली है, मैं तो आपका कर्ज चुकाने आया हूं.
 
‘केंद्र गरीबों और किसानों को समर्पित’
पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में जो सरकार बैठी है वह देश के गरीबों, किसानों, दलितों, पीड़ितों और वंचितों को समर्पित है. यह सरकार इन सभी तबकों का कल्याण करना चाहती है. कुशीनगर भगवान बुद्ध की धरती है, इस धरती ने पूरी दुनिया को शांति-अहिंसा का संदेश दिया. गन्ना किसानों के बकाए पैकेज मिल मालिकों को नहीं दिया और पैसा सीधा किसानों के खाते में दिया. 
 
 
‘हमारी सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाइ’
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार है जिसे किसानों की चिंता है इसीलिए बुवाई से लेकर कटाई तक के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लेकर आई है. पहली बार इस देश में ऐसी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाई गई कि प्राकृतिक आपदा के कारण केवल फसल बर्बाद होने पर ही नहीं बल्कि बुवाई न होने पर भी बीमा का प्रावधान किया गया है. 
 
‘यूरिया की कालाबाजारी बंद हुई’
पीएम मोदी ने कहा कि हमने नीम की सौ फीसदी नीम कोटिंग करवा दी जिससे यूरिया की कालाबाजारी बंद हुई और किसानों को यूरिया मिलने लगी. एक समय था किसान को यूरिया के लिए घंटो-घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन अब यूरिया के लिए किसान को लाइन में नहीं लगना पड़ता. हड्डियां पिघल जाए ऐसी ठंड में किसान को यूरिया लेने के लिए कतार में खड़े रहना पड़ता था और किसी को इससे फर्क नहीं पड़ा.
 
 
‘हम गन्ना किसानों को मरने नहीं देंगे’
पीएम मोदी ने कहा कि गन्ने से इथेनॉल बनाने से भारत का ईंधन आयात भी कम होगा. हमने 100 करोड़ लीटर इथेनॉल बनाने का रेकॉर्ड बनाया, कुछ भी हो जाए, अब हम गन्ना किसानों को मरने नहीं देंगे पीएम मोदी ने कहा कि कुछ पार्टियों को हर जगह कूड़ा-कचरे में ही मजा आता है. अभी पिछले कुछ दिनों में हमने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए. बीमार को दवा देने पर थोड़ी तकलीफ उठानी पड़ती है.
 
‘नोटबंदी से बड़े-बड़े लोगों को बड़ी तकलीफें होंगी’
पीएम मोदी ने कहा कि दूसरों का लूट कर जमा करने वाले किसी की क्या भलाई करेंगे? नोटबंदी से बड़े-बड़े लोगों को बड़ी तकलीफें होंगी, छोटे लोगों को छोटी-छोटी तकलीफें होंगी. मैंने देश से 50 दिन मांगे हैं, यह फैसला भी कठिन था और इस फैसले का लागू करना भी. मैं इस देश के लोगों को सलाम करना चाहता हूं जो तमाम दिक्कतों के बावजूद नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर रहे हैं.

Tags