Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ममता का पीएम मोदी पर निशाना, ‘मन की बात’ को बताया ‘मोदी की बात’

ममता का पीएम मोदी पर निशाना, ‘मन की बात’ को बताया ‘मोदी की बात’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' प्रसारण निशाना साधा है. उन्होंने रेडियो पर हर महीने के एक रविवार को आने वाले 'मन की बात' प्रसारण को सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करार दिया.

mamata banerjee, mann ki baat, narendra modi, bhartiya janta party, demonetization, noteban, black money
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2016 12:52:29 IST
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ प्रसारण पर निशाना साधा है. उन्होंने रेडियो पर हर महीने के एक रविवार को आने वाले ‘मन की बात’ प्रसारण को सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करार दिया. 
 
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को ट्वीट करके कहा, ”मन की बात’ अब ‘मोदी की बात’ हो गई है. प्रधानमंत्री लाखों लोगों की परेशानियों का हल निकलने के बदले वक्तिगत प्रतिशोध ले रहे हैं. वह वक्तिगत प्रचार और व्यापार कर रहे हैं.’ 
 
‘महिलाएं जवाब देंगी’
ममता ने कहा, ‘मोदीजी, अपने भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है. हम आपका और आपकी बेमेल और गलत तकनीक का भरोसा नहीं करते हैं. हम तकनीक और प्रगति चाहते हैं लेकिन, ऐसे में समाज के किसी भी आनुभाग को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. इस देश की महिलाएं आपको मुंहतोड़ जबाब देंगी. वे भारत की माता हैं. वे सब की मां है, आज के प्रधान मंत्री जी.’
 
इससे पहले गुरुवार को भी ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला किया था. उन्होंने कहा था कि मोद जी अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. नोटबंदी के बाद से देश को 1.28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

Tags