Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी: RBI ने दी राहत, अब बैंक से निकाल सकेंगे 24 हजार से ​ज्यादा की रकम

नोटबंदी: RBI ने दी राहत, अब बैंक से निकाल सकेंगे 24 हजार से ​ज्यादा की रकम

आरबीआई ने पैसे निकालने को लेकर लोगों को एक और छूट दी है. अब बैंकों से 24,000 रुपये से ज्यादा निकाले जा सकेंगे. हालांकि, सिर्फ 500 और 2000 रुपये के नोट ही मिलेंगे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2016 17:46:34 IST
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने पैसे निकालने को लेकर एक और छूट दे दी है. अब बैंकों से 24 हजार रुपये से ज्यादा निकाले जा सकेंगे. हालांकि, 24 हजार से ज्यादा निकालने पर सिर्फ 500 और 2000 रुपये के नोट ही मिलेंगे. 
 
आरबीआई ने आज इस नए नियम की घोषणा की है. बता दें कि अभी तक बैंक से केवल 24 हजार रुपये ही निकाले जा सकते थे. आठ नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट अमान्य घोषित होने के बाद से लोगों के सामने नगदी की समस्या आ रही है. 
 
ऐसा माना जा रहा है कि सैलरी की तारीख पास आने की वजह से भी आरबीआई ने यह राहत दी है. नोटबंदी के साथ सरकार नियमों में धीरे-धीरे राहत दे रही है. पहले बैंक से रकम निकालने की सीमा 10 हजार रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया था.
 
इसके अलावा सरकार ने किसानों के लिए भी कुछ राहत भरे फैसले किए थे. विमुद्रीकरण के फैसले के बाद से लोगों को हो रही दिक्कतों के लेकर पूरा विपक्ष इस फैसले का विरोध कर रहा है. इसे लेकर आज विपक्षी दलों ने ‘भारत बंद’ भी किया था.  

Tags