Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IDS के तहत बताई थी 13860 करोड़ की बेहिसाब आमदनी, इनकम टैक्स का पड़ा छापा तो हुआ फरार

IDS के तहत बताई थी 13860 करोड़ की बेहिसाब आमदनी, इनकम टैक्स का पड़ा छापा तो हुआ फरार

अहमदाबाद. आज आयकर विभाग ने अहमदाबाद में उस प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली, जिसने सरकार की आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा किया था.    महेश शाह नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति सरकार के समक्ष घोषित […]

mahesh shah, property dealer, gujrat news, gujrat, gujrat news in hindi, income declaration scheme, ids, black money, demonetisation
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2016 15:38:31 IST
अहमदाबाद. आज आयकर विभाग ने अहमदाबाद में उस प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली, जिसने सरकार की आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा किया था. 
 
महेश शाह नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति सरकार के समक्ष घोषित की थी. आयकर विभाग ने शहा की चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी ‘अप्पाजी अमीन एण्ड कम्पनी ’ के परिसरों की भी तलाशी ली है. 
 
हालांकि, विभाग ने इस तलाशी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. शाह के सीए तहमुल सेठना ने मीडिया को बताया कि आयकर विभाग ने महेश शाह से जुड़े लोगों के परिसरों सहित कई स्थानों पर भी तलाशी ली है.
 
तलाशी के बाद से शाह लापता
सेठना ने बताया कि 29 नवंबर, 30 नवंबर और एक दिसंबर को तलाशी ली गई थी. तलाशी के बाद से शाह के बारे में भी पता नहीं चल पाया है. सेठना ने दावा किया कि शाह ने आय घोषणा योजना के तहत 13,860 करोड़ रुपये की नगद राशि होने का खुलासा किया था. यह योजना बीते 30 सितंबर को खत्म हो चुकी है.
 
सेठना ने अनुसार शाह 2013 से कई बार उनकी सलाह ली है. शाह मुख्य रूप से जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे. जब आय घोषणा योजना आई तो सेठना ने शाह को खुलासा करने को कहा. सेठना यह भी बताया कि शाह करीब 67 साल के हैं और कुछ दिल संबंधी बीमारियों के चलते अस्वस्थ भी थे.

Tags