Inkhabar

दिल्ली मेट्रो के 3 स्टेशनों के गेट किए गए बंद, जानें वजह

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा कदम उठाया। बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने पटेल चौक का एक गेट, सेंट्रल सेक्रेटेरियट तथा लोक कल्याण मार्ग का भी एक गेट एंट्री और एग्जिट के लिए बंद कर दिया है। डीएमआरसी ने […]

delhi metro
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2024 11:26:31 IST

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा कदम उठाया। बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने पटेल चौक का एक गेट, सेंट्रल सेक्रेटेरियट तथा लोक कल्याण मार्ग का भी एक गेट एंट्री और एग्जिट के लिए बंद कर दिया है। डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सुझाव के बाद ये कदम उठाया गया है।

3 स्टेशन बंद

डीएमआरसी ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा कारणों से, लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 तथा केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश/निकास अगले आदेश तक बंद रहेगा। बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को पीएम आवास का घेराव करने का ऐलान किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि राष्ट्रव्यापी स्तर पर बड़ा प्रदर्शन होगा।

बीजेपी निकालेगी मार्च

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार द्वारा शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आज जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन होने की संभावना है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में मार्च निकालने की योजना बनाई है, जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे। ये विरोध मार्च फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम से शुरू होकर दिल्ली सचिवालय पर खत्म होगा।