Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जयललिता की हालत बेहद नाजुक, तमिलनाडु के लिए कर्नाटक बस सेवा रोकी गई

जयललिता की हालत बेहद नाजुक, तमिलनाडु के लिए कर्नाटक बस सेवा रोकी गई

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद अपोलो अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी हालत गंभीर है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम-ईसीएमओ पर रखा गया है.

Jayalalithaa, AIADMK, Jayalalithaa health updates, TN CM Jayalalithaa, Chennai, Tamil Nadu, Amma, Apollo Hospitals, Karnataka State Road Transport Corporation, KSRTC, President, Pranab Mukherjee, PM Modi, Home Minister, Rahul Gandhi, Mamata Banerjee, MK Stalin, JP Nadda, Center Health Minister, AIMS
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2016 03:58:55 IST
चेन्नई. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद अपोलो अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी हालत गंभीर है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम-ईसीएमओ पर रखा गया है. जयललिता को 74 दिनों में दूसरी बाद दिल का दौरा पड़ा है. वो कुछ महीनों से चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हैं.
 
 
CRPF को तैयार रहने के लिए कहा गया
जयललिता के समर्थक अपोलो हॉस्पिटल के बाहर परेशान खड़े हैं और बदहवास होकर रो रहे हैं. अपोलो के बाहर लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के 200 जवान तैनात किए गए हैं. तमिलनाडु में हालात गंभीर होते देख CRPF को तैयार रहने के लिए कह दिया गया है और साथ ही तमिलनाडु के लिए कर्नाटक बस सेवा रोक दी गई है. 
 
 
पुलिस बल को किया तैनात
हॉस्पिटल के बाहर जयललिता के समर्थक ठीक होने की मन्नते मांग रहे हैं. वहीं जयललिता के इलाज के लिए दिल्ली से डॉक्टर्स की एक टीम भी चेन्नई रवाना हो गई है. हॉस्पिटल के इर्द-गिर्द भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है. हालात से निपटने के लिए अस्पताल के आसपास बैरिकेड भी लगाए गए हैं और पास की सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी है.
 
 
सभी वरिष्ठ मंत्री हॉस्पिटल में मौजूद
अपोलो हॉस्पिटल ने प्रेस रिलीज जारी करके रविवार को जय​ललिता को दिल का दौरा पड़ने की जानकारी दी थी. हॉस्पिटल ने जानकारी दी है कि लंदन से डॉ. रिचर्ड बीयले से सलाह ली गई है और उन्होंने हमारे हृदय रोग विशेषज्ञों और पल्मोनोलॉजिस्ट्स के उपचार की दिशा से सहमति जताई. वहीं तमिलनाडु सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्री इस वक्त हॉस्पिटल में मौजूद हैं. 
 
दो महीने रहीं ICU में
इससे पहले जयललिता को 22 सितंबर को बीमार हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो लगभग दो महीने आईसीयू में रही थीं. फिलहाल उनकी तबीयत के बारे में पार्टी के नेता कुछ नहीं बोल रहे हैं. जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल चेन्नई लौट रहे हैं. बता दें कि जयललिता की तबीयत को लेकर लंबे समय से संदेह की स्थिति बनी हुई है.  
 
सेहत की कामना की
जयललिता की तबीयत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ​ सिंह ने ​तमिलनाडु के राज्यपाल से बात की है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके ठीक होने की कामना की है. द्रमुक प्रमुख एम करणानिधि, उनके पुत्र और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन, केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने जयललिता के स्वास्थ्य की स्थिति पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
 
कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई
राज्य की इस स्थिति में संभालने के लिए ​तमिलनाडु कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई है और एआईएडीएम के सांसदों को चेन्नई में रुकने को कहा गया है. अपोलो के बाहर लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के 200 जवान तैनात किए गए हैं. 

 

Tags